Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 6:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पंचायत सचिवालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में योग कार्यक्रम आयोजित किया

33 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत पतीला में अवस्थित पंचायत सचिवालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित योग कार्यक्रम में नवनिर्वाचित युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने भाग लिया। उन्होंने बच्चों के साथ योग किया।

उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे देश के कर्णधार हैं। उन्होंने बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ाने के लिए शिक्षकों से आग्रह किया। वहीं उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन ठीक समय पर विद्यालय पहुंचकर दिलोजान से मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने को कहा।

उन्होंने कहा की योग करने से केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खुले आसमान के नीचे ब्रह्म मुहूर्त में नियमित योग अभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है।

इस योग दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, भाजपा नेता शशिरंजन दुबे, वैधनाथ पांडेय, ओमप्रकाश, गौरीशंकर दुबे, सनोज कुमार, नंदू चंद्रवंशी, पंचायत सेवक सुदर्शन राम, रोजगार सेवक भरत प्रसाद, शिक्षक अब्दुल हकीम अंसारी, शिक्षिका सिमा कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़