Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 11:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हुक्कों के धुआं उड़ाते नाबालिग भी मिले, हुक्के के कई फ्लेवर और गुलछर्रे उड़ाते 15 लोग धराएं

38 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ। ठाकुरगंज में कैम्पवेल रोड स्थित रॉयल कैफे एंड रेस्टोरेन्ट में पुलिस ने छापा मारा तो वहां हुक्का बार चलता मिला। अंदर कई नाबालिग भी हुक्का का धुआं उड़ाते मिले। पुलिस को देखकर कुछ लोगों ने भागने की भी कोशिश की। पर पुलिस ने हुक्के का सेवन कर रहे 15 व्यस्कों को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने नाबालिगों को उनके अभिभावकों को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। इस छापे में हुक्का, चिलम, तम्बाकू और फ्लेवर भी बरामद हुआ है।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद के मुताबिक कैम्पवेल रोड पर रॉयल कैफे एंड रेस्टोरेंट रितेश बाथम और गुलफाम उर्फ गोलू चलाते हैं। सूचना मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में चोरी से हुक्का बार चल रहा है। इस पर ही रविवार रात को छापा मारा गया। पुलिस को देखते ही अंदर हड़कम्प मच गया। यहां से 15 व्यस्कों को पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही हुक्के का सेवन कर रहे कुछ नाबालिगों को थाने भिजवाया। यहां उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक व्यस्कों के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है।

संचालकों पर एफआईआर

पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित कर रहे रितेश कुमार बाथम, गुलफाम उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया। उनके रेस्टोरेंट व हुक्का बार से 6 हुक्का, पाइप, चिलम, तंबाकू पैकेट, फ्लेवर के पैकेट बरामद हुए। दोनों संचालकों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन, जालसाजी व संक्रमण फैलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य 15 लोगों को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत दे दी गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़