एडीजी के पास पहुंचे इस सख्श के शिकायत का अजूबा अंदाज देख साहब भी मुस्कुरा पड़े

80 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बरेली में रहने वाले एक युवक ने एडीजी से अनोखे अंदाज में शिकायत की है। उसके शिकायत करने का अंदाज देख कर सभी चौंक गए। एडीजी कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे पीड़ित ने अपने कुर्ते पर शिकायत लिख रखी थी।उसने लिखा था कि भाजपा नेता ने उसकी 20 लाख रूपए की जमीन हड़प ली। इस मामले में एडीजी ने पहले शिकायत कर्ता से पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अमरोहा पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

कैलाश चंद्र अमरोहा देहात के खालसा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रिश्तेदार भगवानदास से पांच लाख रुपये में उन्होंने जमीन खरीदी थी लेकिन बैनामा नहीं कराया। इसी बीच उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ी तो भाजपा नेता से वर्ष 2017 में दस प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ लाख रुपये लिए। यह रुपये भाजपा नेता ने भगवानदास वाली जमीन खुद के नाम एग्रीमेंट कराने के बाद दिए थे। पीड़ित का कहना है कि उसने भाजपा नेता को उन्होंने ब्याज समेत रकम वापस कर दी है।

आरोप है कि फिर भी उन्होंने एग्रीमेंट निरस्त नहीं कराया और भगवानदास से जबरन बैनामा करा लिया। पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। इसी के बाद वह एडीजी के पास पहुंचे। कुर्ते पर पीड़ा के साथ लिखा था मुख्यमंत्री से गुहार। न्याय न मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री तक शिकायत करने की बात कही है। हालांकि मामले काे एडीजी ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने के आदेश जारी कर दिए है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top