Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 6:24 pm

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लाभुकों ने किया प्रदर्शन

65 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा, औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत मलहारा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ग्रामीणों ने सोमवार को टनकुपी गांव में आवास सहायक और पदाधिकारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन नारेबाजी किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य संजीत कुमार ने बताया कि महादलित परिवार के लोग कच्चा मकान में झोपड़ी डालकर किसी तरह जीवन यापन करते हैं। जब प्रधानमंत्री आवास सूची में लोगों का नाम आया तो खुशी हुई। लोगों को उम्मीद जगी कि अब पक्का का मकान हो जाएगा और आने वाला बरसात में हम लोगों को परेशानी नहीं होगी।

परन्तु आवास सहायक और अधिकारियों की लापरवाही से सभी का उम्मीद पर पानी फिर गया और मलहारा पंचायत में आवास लाभुक लाभ से वंचित रह गए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले 12 अप्रैल को हसपुरा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से मदद की गुहार लगाई ताकि वंचित लाभुको को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। परन्तु आज तक कोई पहल नहीं की गई। जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभुक लाभ से वंचित रह गए। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद अगर जिलाधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया तो सैंकड़ों ग्रामीण औरंगाबाद समाहरणालय पहुंचकर धरना देंगे।

इधर बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि सर्वर ठीक से काम नही करने के कारण मलहारा पंचायत का डाटा फाइनल नही हो सका। भारत सरकार से सर्वर खोलने के लिए जिला मुख्यालय में आवेदन भेजी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."