WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.42.50_c77d0555
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.42.49_c2e9357b
previous arrow
next arrow

भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा हैंड पम्प रिबोर व मरम्मत कार्य, बिना कार्य कराए हुआ लाखों का भुगतान

93 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बलरामपुर । जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा सरकारी लाखों रुपये का बंदर बांट किया गया अवैध तरीके से। जिस ग्राम सभा मे हैंड पम्प रिबोर व मरम्मत के नाम पर प्रधान व सचिव द्वारा पैसा निकाला गया है कुछ गांवों में एक भी नल का मरम्मत व रिबोर नही हुआ है। केवल बाउचर लगाकर अवैध तरीके से लाखों रुपये निकाल कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है ।

प्रधान व सचिव द्वारा ऐसा कर योगी सरकार को चुनौती दिया गया है। इतना ही नहीं अगर निष्पक्ष जांच कराया जाए तो काफी घोटाला सामने आएगा।लगभग हर ग्राम सभा मे बड़े पैमाने पर भ्रस्टाचार हुआ है। ज्यादातर ग्राम सभाओं में स्थापित हैंड पम्प के सापेक्ष ज्यादा नल रिबोर व मरम्मत दिखाया गया है। ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम सभा नौवाकोल का सामने आया है। जिस हैड पम्प का रिबोर व मरम्मत दिखाकर धनराशि निकाला गया है उस नल की स्थिति अगर आप देखेगे तो दांतों तले उंगली दबाएंगे जो स्थिति है उस नल का की आप जिसका अंदाजा नही लगा सकते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top