Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दीक्षांत समारोह में स्कूल के बच्चे हुए सम्मानित

51 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत महुली गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इसी स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से उतीर्ण होने वाले दस छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रानी कुमारी, सिमरन कुमारी, जुही कुमारी और रूनझुन कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

हेडमास्टर शशि कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सम्मान और पुरस्कार मिलने से बच्चों में बेहतर करने की ललक जगती है। जहां बच्चों को और बेहतर करने को प्रेरित करती है। वही अन्य बच्चों को इससे प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नई- नई पद्धति लाएं, जिससे बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास बढ़े।

उतीर्ण हुए छात्र सचिन कुमार, नितीश कुमार, रौशन कुमार, अनूप कुमार, ओमप्रकाश कुमार, पूनम कुमारी, हिमांशु कुमार, विशाल कुमार और ब्यूटी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। बता दे यह पहले मिडिल स्कूल था और 2020 में उच्च माध्यमिक बना। इस स्कूल से पहली बार इस वर्ष 120 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरे और उतीर्ण हुए। जिससे गांव के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।

समारोह का संचालन शिक्षक रवि कुमार सिंह ने की। सत्येंद्र कुमार, भूमिदाता धर्मदेव सिंह, शिक्षक प्रमिला कुमारी, अजय कुमार रंजन, वीणा कुमारी, नागेश्वरी कुमारी, सरिता कुमारी, पवन कुमार, नागेंद्र कुमार सुमन, धनंजय कुमार सहित गांव दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़