अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज, कोरांव इलाके के बलुहा गांव में रविवार देर रात 45 वर्षीया श्यामकली पत्नी देवी प्रसाद मिश्र की हत्या से पर्दा लगभग उठा गया है। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित का एक युवती से प्रेम संबंध था और श्यामकली ने इसका विरोध किया था। बात किसी को न पता चले, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी थी। हालांकि, कोरांव पुलिस अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बोल रही है। आज शनिवार को आराेपित को सामने लाकर वह हत्याकांड का राजफाश करेगी।
दूसरे रोज गांव के युवक के खिलाफ लिखा गया था मुकदमा
कोरांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की रहने वाले श्यामकली की उस समय धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह घरवालों के साथ सो रही थी। उसके पति ने गांव के ही प्रकाश चंद्र तिवारी को नामजद किया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में मालूम हुआ कि श्यामकली ने एक युवक और युवती को साथ देख लिया था। उसने इसका विरोध किया था। इससे युवक डर गया था और बात आगे न फैले, इसलिए उसने श्यामकली की हत्या की साजिश रची। रविवार देर रात जब वह घर के बाहर चारपाई पर परिवार के लोगो के साथ सो रही थी, उसी समय आकर प्रकाश ने धारदार हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर दिया था।
पुलिस ने पकड़े गए प्रकाश की निशानदेही पर छिपाकर रखे धारदार हथियार को बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर कोरांव रामाश्रय यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही राजफाश किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."