Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
86 पाठकों ने अब तक पढा
प्रशांत झा की रिपोर्ट
शेखपुरा, बिहार। बिहार के शेखपुरा में एक होटल से लड़की के साथ दो लड़के की गिरफ्तारी मामले में का पेंच अब सुलझता जा रहा है।
शहर के सबसे वीआईपी इलाके सिनेमा रोड के एक होटल में सोमवार को हुई छापेमारी की तह में बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस पुलिसिया कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया युवती के शोषण के मामले में शहर के बंगाली पर से दो युवकों चंदन कुमार और लक्षण यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
असल में यह मामला एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसका कई दिनों तक ब्लैक मेल करने और उसका यौन शोषण करने से जुड़ा हुआ है। आरोपियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने ही होटल से पुलिस को फोन किया था।
घटना के संबंध में महिला थाना की एसएचओ ने बताया पीड़ित युवती ने दो नामजद लोगों के साथ पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों नामजद को गिरफ्तार करके अब अज्ञात तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गया बंगाली पर के एक युवक ने उक्त युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर सिनेमा रोड के इसी होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाया और चुपके से अपने साथियों से इसका वीडियो भी बना लिया।
फिर से इसी वीडियो की आड़ में पांचों साथी मिलकर युवती को ब्लैक मेल करके उसका यौन शोषण करते रहे। महीनों से यह पीड़ा झेल रही युवती ने आखिरकार सोमवार को होटल से ही पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में दोनों नामजद चंदन और लक्ष्मण को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उस मोबाइल को भी जब्त करने में लगी है,जिससे युवती का अश्लील वीडियो बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल तीन लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।