Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगवान तक को नही बख्श रहे भ्रष्टाचारी ; मंदिर की सड़क के नाम पर हुई लूट

17 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

हलधरमऊ गोण्डा। मंदिर तक जाने वाली सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट। भ्रष्टाचारियों ने भगवान को भी नही बख्शा, बिना सड़क निर्माण कराए ही करा लिया भुगतान। मामला विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर का है जहां नित नए भ्रष्टाचार के खेल उजागर हो रहें हैं।

उक्त गांव के निवासी ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में पशु शेड/बकरी शेड निर्माण के नाम पर भारी स्तर पर धांधली की गई है। एक व्यक्ति के नाम पर दो पशु शेड निर्माण दर्शाकर सरकारी धन का भुगतान करा लिया है तथा सीसी रोड से हनुमानगढ़ी तक इंटरलाकिंग कार्य के नाम पर लगभग दो लाख रुपये का भुगतान किया गया है। जिसका पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में तत्कालीन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से दिनाँक 30.11.2019 को सीसी रोड से हनुमानगढ़ी तक इंटरलाकिंग कार्य दर्शाकर लगभग दो लाख रुपये का भुगतान मास्टर ट्रेडर्स नामक संस्था को किया गया है। एस्टीमेट बना एमबी बना भुगतान हुआ परन्तु काम नही हुआ।

विकास खंड कार्यालय में बैठे अधिकारियों को भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। कमीशनखोरी के चलते अधिकारियों के कलमों पर ताला लगा हुआ है।

भ्रष्टाचार संबंधित मामलों में कार्यवाही न होने से सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक नही पहुंच रही है। शिकायतकर्ता ने शपथपत्र देकर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़