चुन्नीलाल प्रधान और नौशाद अली की रिपोर्ट
बहराइच, कोतवाली देहात क्षेत्र के सीटकहना जोत केशव गांव में बीती रात मोटरसाइकिल मांगने पर न देने से नाराज नाती ने अपने नाना को लाठी से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मंगलवार देर शाम ठिकाना गांव निवासी उमेश पांडे उर्फ साजन गांव में अपने नाना रामकुमार 65 पुत्र सुग्रीव से मोटरसाइकिल मांगने पहुंचा। नाना ने इंकार कर दिया। इससे नाती आग बबूला हो गया और लाठी से नाना के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए जिससे वह घायल होकर गिर पड़े।
शोर सुनकर उनकी पत्नी चंद्रा, पुत्र गोरखनाथ व बिन्नू मौके पर पहुंचे। पिता को घायल देख उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय बहराइच लाए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्याकांड की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी कोतवाल राजनाथ सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों से पूछताछ की।
कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने नशे में घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."