सूरज कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा। केतार प्रखंड के सुप्रसिद्ध भगवान भास्कर नगरी में नारायण वन मुकुंदपुर में मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सूर्य सहस्त्रवर्चन, प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ।
भगवान को प्राण प्रतिष्ठा हेतु महायज्ञ के साथ आज सुबह से ही प्रखर विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण से मुकुंदपुर नरायण वन भक्ति में माहौल देखने को मिल रहा था। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य का जयकारा लगाते हुए यज्ञशाला से नवनिर्मित मंदिर में भगवान को वैदिक मंत्रों से स्थापित किया गया।
संगीत में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई। मंगल कलश यात्रा से शुरू हुआ महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं यज्ञशाला तत्पश्चात मंडप प्रवेश पूजा संपन्न हुआ। 14 अप्रैल को भगवान सूर्य की प्राण प्रतिष्ठा नए मंदिर में कराया गया।
इस महायज्ञ का समापन 16 अप्रैल पूर्णाहुति महाप्रसाद एवं भंडारण के साथ होगा। यज्ञाचार्य आचार्य सौरभ कुमार भारद्वाज ने बताया की सुप्रसिद्ध भगवान भास्कर नगरी नारायण वन मुकुंदपुर की पावन भूमि पर भव्य सूर्य मंदिर भक्तों की मन मोह लेती है।और लोक कल्याणकारी महायज्ञ का आयोजन से । इसमें आप तमाम श्रद्धालु का अधिक से अधिक सहयोग मिला हैं ।
आचार्य सौरव कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस गांव के लोग भक्ति के प्रति अधिक झुका है इसीलिए इस गांव में भगवान ने किसी चीज की कमी नहीं दिया है ।संख्या में नारायण वन की पावन भूमि पर पहुंच कर भगवान सूर्य का आर्शीवाद पाकर अपने पूरे परिवार के जीवन को सुगम एवं सरल बनाए। सूर्य सहस्त्रवर्चन महायज्ञ में श्री राम कथा का संगीतमय प्रस्तुति शाम 4:00 बजे से 8:00 के बीच की जा रही हैं।
श्री राम कथा का संगीतमय प्रस्तुति यज्ञचार्ज के अलावा श्याम बली पाठक मानसहंस काशी उत्तरप्रदेश, एवं देवी शिखा चतुर्वेदी श्री धाम वृन्दाधाम के द्वारा दी जाएगी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ,सचिव रविकांत चंद्रवंशी ,कोषाध्यक्ष राजा प्रसाद ,महायज्ञ समिति अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष बुद्धि नारायण साह,सुनील चंद्रवंशी ,हीरामन शाह ,सुनील प्रसाद, यजमान रवि प्रसाद, रिशु सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह, सैकड़ों समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."