ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर गढ़वा में मनाई गई अंबेडकर जयंती

69 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा । ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर गढ़वा में अंम्बेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनाया गया ज्ञात हो । कि किसी भी राष्ट्रीय पर्व अथवा देश के महानायको उनके जन्मदिवस इत्यादि के अवसर पर हमारे विद्यालय स्कूल में बच्चों द्वारा अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर बच्चों ने क्विज कंपटीशन ,डिबेट इत्यादि में भाग लिया।
जिसमें सानवी, रिद्धि ,अवलिया, तनुष्का ,प्राची, अथर्व, आशीष, आराध्या, अरनव ,गोल्डी आयु, पीहू रानी, आरुषि ,हर्षद, सूरज ,आशीर् श्रेया ताईमां अनन्या, श्रीयासराज, सुनाक्षी इत्यादि।

बच्चों ने अंबेडकर जयंती के राष्ट्रीय परिदृश्य में महत्व को समझते हुए अपना एक से बढ़कर एक नूतन विचार व्यक्त किया ।

मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह का मंच उपलब्ध कराने से उनमें कई तरह की क्षमता का विकास होता है। 

बच्चों में वाद विवाद, भाषण, कौशल तार्किक सोचने की क्षमता के साथ ही साथ अनुशासन इत्यादि सहित संपूर्ण मानसिक विकास होता है।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की तैयारी में सभी शिक्षकों का जिसमें सुमित कुमार सोनी, ममता टोपनो, नेहा प्रीति ,अमित सोनी ,नम्रता तिर्की ,सूरज कुमार, सत्यप्रकाश, गोपाल कुमार ,भारती मेहता, परमीत कौर, अलका लकड़ा के साथ समर्पिता बोस, अदृश्य मुखर्जी इत्यादि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर उपलब्ध अभिभावकों द्वारा खूब प्रशंसा की गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top