Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 8:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रामनवमी के शुभ पर निकाला गया भव्य जुलूस

26 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी।  प्रखंड के लमारीकला पंचायत के लमारीकला बजरंगबली मंदिर के पास से भव्य जुलूस पूरा जोर जोर के साथ निकाला गया जिसमे लमारीकला के नवयुवक घटहुआ कला , चटनिया के नवयुवक पीपरडीह ,हरिगावा, सननी,सुगवादामार के साथ साथ बरडीहा प्रखंड से सैकड़ों बजरंग दल के नवजवान साथी बजरंग दल युवा केंद्रीय अध्यक्ष पुष्परंजन मेहता,माननीय विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामलला दुबे लमारीकला के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा साथी संतोष कुमार सिंह ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिए।

संतोष सिंह द्वारा विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया। पुष्परंजन मेहता को भी भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य साथियों को भी भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया।

पुष्परंजन मेहता के साथ सैकड़ों नवजवान युवा साथी आय हुए थे हमारे युवा साथी हेमंत कुमार सिंह,रामजन्म प्रसाद गुप्ता और बजरंग दल के अध्यक्ष नारद पाण्डेय जी ,रामपति बैठा जी, जीतु सिंह,सभी युवा साथी लमारीकला बजरंगबली मंदिर से चलकर सतबहिनी मां भगवती मंदिर सह तीर्थस्थल होते हुए गरदाहा मठ में शामिल हुए इस वर्ष बिना गाजे बाजे के जुलूस निकाला गया।

सरकारी नियमो का पालन करते हुए जुलूस निकाला गया है। साथ में नैनाबार से जुलूस कांडी तक पहुंची, जगह जगह पर प्रशासन की पैनी नजर रही। कांडी शहर में चारो तरफ प्रशासन की निगरानी रही।

सुंडीपुर ,खरौंधा,से चलकर कांडी में जुलूस शामिल हुए लमारीकला के बुजुर्ग भी इस जुलूस में शामिल हुए जैसे डोमन साव जी चंद्रदेव पासवान जी रामचंद्र पासवान ,सत्येंद्र विश्वकर्मा ,नवयुवक विपुल सिंह, करमू साव, रामपुकार साव ,धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी,प्रणव कुमार,अनिल पासवान इत्यादि ने जुलूस में भाग लिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़