Explore

Search
Close this search box.

Search

11 February 2025 7:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विकास की तस्वीर दिखा रहा है यह “बांस का पुल” ; जान जोखिम में और विकास यहां खिलखिला रही है

49 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

आजमगढ़ : आजादी के बाद विकास कार्य तो बहुत हुए, लेकिन अरुसा गांव के समीप तमसा नदी पर पक्के पुल का निर्माण नहीं हो सका।

आधा दर्जन गांवों के लोग बांस के बने अस्थाई पुल से आवागमन करने को विवश हैं। यह हर पल खतरे को दावत देता है। इसको लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधि तनिक गंभीर नहीं हैं।

ऐसा नहीं है कि लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से पक्का पुल बनाने की मांग नहीं की, लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला। तमसा नदी किनारे बसे यह गांव अपने में इतिहास को समेटे हुए हैं।

बाबा दुखहरण की यह तपोस्थली आज भी विकास के लिए किसी मसीहा के इंतजार में है। गर्मी के दिनों में बांस के पुल के सहारे लोग आते-जाते हैं, लेकिन नदी के उफान के समय लोगों को तहसील मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

नदी पार ग्राम भंवरूपुर, काशीपुर, कोदई का पूरा, पूरा चित्तू, शमशाबाद, काशीपुर, बरसातीगंज, बिरहड़ के लोग बांस के पुल से आते-जाते हैं। पक्का पुल बन जाने से नदी इस पार बाकरकोल, युधिष्ठिर पट्टी, मड़ना, मुबारकपुर गांव के लोगों को दुर्वासा धाम या फिर फूलपुर रेलवे स्टेशन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और तहसील फूलपुर जाने के लिए रास्ता आसान हो जाता।

अरुसा गांव के हरीलाल गोंड की हर साल की पहल लोगों की राह का आसान कर देती है। वह हर साल बांस के पुल का निर्माण लोगों के सहयोग करते हैं। पहले गांव के ही फालू गोंड और मिश्र बाबा मिलकर इस पुल का निर्माण करते थे। इन दोनों के निधन के बाद हरी लाल ने इसका बीड़ा उठाया। इसके बन जाने से राहगीर, साइकिल व बाइक से लोग आजमगढ़ या लखनऊ जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते हैं।

यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की दूरी दो और रेलवे स्टेशन फूलपुर की दूरी 12 किलोमीटर है। लोगों को तहसील फूलपुर, मिर्च मंडी या फूलपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए बांस के पुल के सहारे जिदगी दांव पर रखकर पार आते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़