Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 11:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिले में 01 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, बनाए गए 90 क्रय केन्द्र

32 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। शनिवार को जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत होने वाली गेहूं खरीद को कलेक्ट्रेट सभागार में विपणन विभाग के अधिकारियों, सहकारी समितियों, विभिन्न क्रय एजेन्सियों के अधिकारियों तथा गेहूं खरीद के लिए बनाए गए सभी 90 क्रय केन्द्रों के प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों को गेहूं खरीद के संबन्ध में विभिन्न नियमों व तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों तथा क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि छोटे-छोटे से किसान का गेहूं न्यनूतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाय, यह जिला प्रशासन और शासन की मंशा है। इसलिए गेहूं खरीद में यदि कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत या किसानों को परेशान करने अथवा किसानों का गेहूं खरीदने के बजाय बिचैलियों का गेहूं खरीदे जाने की यदि शिकायत उन्हें मिलेगी तो निश्चित ही सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी को निलंबित कर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी, जिसके लिए जिले में विभिन्न क्रय एजेन्यिसों के कुल 90 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन उनके द्वारा किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे, नमी मापक यंत्र, किसानों के बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ ही खरीदे जा रहे गेहूं के भण्डारण हेतु पर्याप्त व सुरक्षित स्थान का प्रबंध गेहूं खरीद शुरू होने के पहले ही सुनिश्चित करा लिया जाय। इसके अलावा किसानों को गेहूं बिक्री हेतु आनलाइन आवेदन करने व अपना अकाउंट नंबर आधार से लिंक कराने के प्रति जागरूक किया जाए जिससे गेहूं बेचने के बाद किसानों को 72 घंटे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने आगाह किया कि यदि गेहूं खरीद में दलालों या बिचौलियों के शामिल होने की पुष्टि या शिकायत मिलेगी तो निश्चित ही संबन्धित क्रय केन्द्र के प्रभारी व जिला स्तरीय अधिकारी जिम्मेदार होगें। इसके किसानों से अवैध धन उगाही की शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदार के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

कार्यशाला में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में जिले में 90 क्रय केन्द्र बनाए गए है जिसमें तहसील गोण्डा में 35, करनैलगंज में 22, तरबगंज में 25 तथा मनकापुर में 8 केंद्र हैं। बनाए गए क्रय केन्द्रों में खाद्य विभाग के 13, पीसीएफ के 14, यूपीएसएस के 24, पीसीयू के 38 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 सेंटर सहित कुल 90 केंद्र शामिल हैं। केन्द्र प्रभारियों को बताया गया कि शासन द्वारा 12 प्रतिशत नमी तक गेहूं खरीद जाएगा। इसलिए किसानों को नमी का बहाना बनाकर अनावश्यक कतई न परेशान किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों पर प्रभारी स्वयं उपस्थित रहें तथा फ्लैक्स या बैनर पर केन्द्र प्रभारी सहित उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएं।

बैठक में गेहूं खरीद के प्रभारी/एडीएम सुरेश कुमार सोनी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, लीड बैंक मैनेजर अभिषेक सूर्यवंशी, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, क्रय एजेंसियों के जिला स्तरीय अधिकारी, विपणन निरीक्षक गण, सभी क्रय केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़