सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह जोधपुर में बीएसएफ के समारोह में हिस्सा लिया तथा इसके बाद विकास एवं विस्तार कार्यों का अवलोकन करने के निकल गए ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रातः 8 बजे बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने के उपलक्ष्य में आयोजित अटेंशन परेड एवं समारोह में भाग लिया ।
मुख्यमंत्री गहलोत के इस कार्यक्रम के बाद जोधपुर शहर के महत्वपूर्ण विकास एवं विस्तार कार्यों के अवलोकन कार्यक्रम के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री आज सुरपुरा बांध, पावटा बस स्टैण्ड, पावटा जिला अस्पताल विस्तार, टाउन हॉल एवं अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेशन एवं कल्चरल सेन्टर के कार्यों का अवलोकन करेंगे ।
मुख्यमंत्री की यात्रा एवं विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनज़र जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं, जो मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."