साप्ताहिक बाजार में बने बाजार शेड व सार्वजनिक चबूतरा बना खलिहान

83 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रणाडीह पंचायत के घुरुआ गांव के साप्ताहिक बाजार में बने बाजार शेड व सार्वजनिक चबूतरा को कुछ ग्रामीणों द्वारा खलिहान बना दिया गया है।

उक्त गांव के ग्रामीणों ने बाजार शेड व सार्वजनिक चबूतरा पर अपने कृषि उत्पाद खेंसारी, मसूर, सरसों, चना सहित अन्य फसलों को काटकर रखा गया है। जबकि उक्त स्थल पर सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है।

उक्त बाजार में सैकड़ों लोग अपनी उत्पाद को बेचने व खरीदने आते हैं। सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण 15वें वित्त आयोग द्वारा जिला परिषद मद से योजना संख्या 302/21 के तहत एक लाख 49 हजार 460 रुपए की लागत से किया गया था। जबकि 14वें वित्त से बाजार शेड का निर्माण दो लाख रुपए की लागत से 2017 में हुआ था।

ग्रामीण विजयकांत चौबे, अखिलेश चौबे, अनिल चौबे, रामरक्षा चौबे, कामेश्वर चौबे, कृष्णमुरारी चौबे, बबन चौबे व पंकज चौबे सहित अन्य ग्रामीणों ने बाजार शेड व सार्वजनिक चबूतरा से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

पंचायत मुखिया कृष्णा दास ने बताया कि घुरुआ गांव स्थित बाजार शेड व सार्वजनिक चबूतरा पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अपनी फसल को काटकर रख दिया गया है। मैं उक्त लोगों से जल्द से जल्द अपनी फसल को हटा लेने का निर्देश दिया हूँ। लोगों ने फसल हटाने की बात कही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top