बीरेंद्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा बाजार स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को समाजवादी चिंतक डा.राममनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समारोह मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरूण प्रसाद सिंह ने की। लोगों ने डा.राममनोहर लोहिया के चित्र पर मालार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया।
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जदयू नेता सुमित्रानंदन पंत, मुखिया अजीत कुमार चुनु, पूर्व मुखिया संतोष शर्मा, हृदयानंद सिंह ने कहा दिवंगत डा.राममनोहर लोहिया का व्यक्तित्व इतना विराट और विक्षलण था कि आज उन्हें समाजिक चिंतक के रूप में याद किया जाता है।
किसान आंदोलन को उन्होंने सूत्र मानकर आगे की लड़ी थी। उन्होंने गरीबों, शोषितों व कमजोर वर्ग के जीवन पर्यंत हितैषी रहे। साथ ही समाज हित का मजबूत आधार बनाया था।
बिन्देश्वर सिंह , प्रियदर्शी महिपाल सिह, पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार, रामजीत सिंह, राजबल्लभ पटेल, आशुतोष पटेल, रामजीत प्रसाद, विजय सिंह, गुडु पासवान ने श्रद्धांजलि देते कहा आज दिवंगत डा.राममनोहर लोहिया के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। वक्ताओं ने बिहार दिवस की गाथा को पर फोकस करते हुए नीतीश कुमार के कार्योँ की सराहना की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."