Explore

Search

November 2, 2024 4:50 pm

गोविंद गाैधाम में वृंदावन के कलाकारों ने खेली फूलाें की हाेली ; होली की मस्ती की कुछ खास तस्वीरें

2 Views

विकास कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना। शहर में हाेली का जश्न मनाया गया। शहर के लेडीज क्लबों और शिक्षण संस्थानाें में एक दिन पहले ही हाेली मनाई गई। शुक्रवार काे गली-माेहल्लाें में खासकर बच्चाें और युवाओं की टाेलियाें ने जमकर हाेली खेली। इसके साथ ही कहीं फूलों से तो कहीं रंगों से होली खेली जा रही है। 

इस बार की हाेली कई मायनाें में अलग है। काेराेना संकट के बाद लाेगाें में हाेली काे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने काे मिला। गोविंद गोधाम में होली महोत्सव के मौके पर वृंदावन से आए कलाकारों ने फूलों से होली खेली।  श्रद्धालुओं को प्रसन्न चित्त कर दिया लोग मस्ती में कान्हा को याद कर रहे है।

शहर के विभिन्न बाजारों में इस समय रंग-बिरंगे गुलाल से सजे देखने को मिल रहे हैं। हर्बल रंगों की इस समय डिमांड है जोकि छोटी-छोटी पैकिंग्स में आ रहे हैं। रंगों की कीमत अलग-अलग है विशेषकर 30 रुपये से पैकेट की कीमत शुरू हो रही है। दूसरी तरह रंग-बिरंगे गुब्बारों के पैकेटस में सजे हुए हैं।

होली से एक दिन पहले सेलिब्रेशन के लिए बच्चे, युवा खरीददारी करने में व्यस्त दिखे।कहीं खराब न हो जाए त्वचाबेशक होली के लिए हर्बल मार्का क्लर्स आ रहे हैं लेकिन रंग त्वचा को खराब न कर दें, इसके लिए कुछ घरेलू नुसखों से ही बचाव किया जा सकता है।

मेकअप आर्टिस्ट एवं स्किन केयर प्रमुख रेणुका नागपाल के अनुसार कुछ स्किन सेंसेटिव होती है तो कुछ में रैशिज पड़ जाते है। इसके लिए जरूरी है कि होली खेलने से पहले व बाद में अपनाई जाने वाली कुछ सावधानियां।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."