Explore

Search

November 2, 2024 5:00 pm

जब दो वर्दीधारी का आपस में हुआ टकराव तो पढ़िए फिर क्या हुआ ?

2 Views

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ ।  महानगर कोतवाली में मंगलवार दोपहर बाद एक सिपाही ने बीच रास्ते बाइक खड़ी करने के विरोध पर एडीसीपी नॉर्थ के चालक से हाथापाई कर दी। जब तक लोगों ने बीच बचाव किया, तब तक उसने हंगामा खड़ा कर दिया।

महानगर पुलिस ने मारपीट करने वाले सिपाही को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि हिरासत में लिए गए सिपाही पर वसूली का आरोप है और पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

आरोपी सिपाही ने बाइक टकराने पर ले लिए थे युवक से लिए थे पैसे

महानगर इंस्पेक्टर डीसी मिश्र ने बताया कि एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के चालक श्याम सिंह ने पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही सुदर्शन को बीच रास्ते बाइक खड़ी करने को मना किया था। इस पर वह उनसे विवाद करने लगा। विरोध पर हाथापाई की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सिपाही सुदर्शन को हिरासत में ले लिया गया। उसका शनिवार को एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह पुलिस लाइंस के बाहर बाइक सवार एक युवक से वसूली कर रहा था।

इस विडियो के वायरल होने के बाद उसके बारे में पता किया जा रहा था। आरोपी सिपाही के विषय में अधिकारियों को जानकारी दे दी गई। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."