समाजसेवी सह राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह ने किया सदस्यता अभियान का आगाज़

76 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुर प्रखण्ड के नगर परिषद मुन्नू बकसराय के आवास के समीप सोमवार को सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के सम्मानित पदाधिकारी व सम्मानित सक्रिय सदस्यों की बैठक बुलाई गई। सभी सक्रिय सम्मानित सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के दो हजार सदस्यता रसीद लिया गया।

राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह ने सभी सम्मानित राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी व सम्मानित सक्रिय सदस्यों से आग्रह किया कि सदस्यता अभियान कार्यक्रम को शीघ्र निष्ठापूर्वक सुनिश्चित किया जाए। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार यादव व संचालन पलामू जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी विश्वकर्मा ने किया।

मौके पर झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव नाईम अंसारी, विश्रामपुर नगर परिषद मंडल अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी, पांडू प्रखण्ड अध्यक्ष रेयाज अंसारी, ऊटांरी रोड प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम यादव, मझिआंव प्रखण्ड अध्यक्ष शेख शकिल अहमद, बरडीहा प्रखण्ड अध्यक्ष नवल किशोर यादव, कांडी प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीश यादव, मुन्नू बकसराय, सोबरात अंसारी, प्रमोद उपाध्याय , बुलू चंद्रवंशी, सुनिल बैठा, मनोज सिंह सहित राष्ट्रीय जनता दल के तमाम पदाधिकारी व सभी सम्मानित सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top