Explore

Search

November 2, 2024 7:10 pm

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन ; छात्रों ने सीखे जीवन के गुर

3 Views

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़/उनियारा।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय शिविर का समापन हुआ। शिविर प्रभारी जयराम मीना ने बताया कि इन सात दिवसों में छात्र और छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान से जुड़े बिंदु जैसे प्राथमिक चिकित्सा (Frist Aid) प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग, भूकंप, बाढ़ के समय रखने वाली सावधानियो. ओर प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

शाला के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि आज शिविर का समापन दिवस जो कि महिला दिवस भी है को आप एक संकल्प ले कि हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करेंगे क्योंकि नारी पूरे जीवन काल मे आपको विभिन्न रूपो में सहायक होती है। एक तरफ वो माँ के रूप में प्रथम गुरु हे तो बहिन के रूप में मित्र और पत्नी के रूप में उसका कुशल प्रबन्धन सर्वविदित है।

कार्यक्रम में आये बाल अधिकार कार्यकर्ता आनंद शर्मा ने छात्रों की तर्कशक्ति के विकास के लिये 2 शतरंज किट में विद्यालय को दिये ।इस अवसर पर सावित्री गौतम राजेश बाबू महावर हरपाल ओर अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."