Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

पांचवें चरण की 61 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34.83% मतदान ; देखिए कहां अब तक कितने वोट पड़े

13 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं।

पट्टी विधानसभा केसर वजीरपुर मतदान केंद्र पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मतदान किया। वहीं, सांसद लल्लू सिंह ने भी मतदान किया।
PunjabKesari

– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान आज प्रयागराज, बाराबंकी और सुल्तानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पांचवें चरण के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात है। विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहें हैं।
PunjabKesari

-प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते हुए फोटो वायरल हो गया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। आरोप है कि मोबाइल बूथ के अंदर कैसे गया। फिलहाल जॉर्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है।
PunjabKesari

– उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं।
PunjabKesari

–  रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​’राजा भैया’, जो कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं, मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, औऱ कहा  “अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना अपने आप में एक चुनौती है।

हैं।
PunjabKesari

–  रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​’राजा भैया’, जो कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं, मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, औऱ कहा  “अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना अपने आप में एक चुनौती है … 
PunjabKesari

– लखनऊ में भाजपा सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट
PunjabKesari

अयोध्या के पुजारी हनुमानगढ़ी व्यास दिगपाल दास ने वोट डाल दिया है। साथ ही अन्य साधू-संतों ने भी वोट डाले हैं। सुबह श्री हनुमंत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साधु संतों ने मतदान किया।
PunjabKesari

– सिराथू से उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पांचवें चरण के मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा करते हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

-प्रतापगढ़: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार, आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें
PunjabKesari
– यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला।
PunjabKesari

-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घर पर पूजा अर्चना करने के बाद अपनी मां का लिया आशीर्वाद। आशीर्वाद लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य कड़ाधाम के शीतला मां मंदिर का दर्शन करेंगे 
PunjabKesari

S.no विधानसभा क्षेत्र 9 बजे का मतदान प्रतिशत 11 बजे का मतदान प्रतिशत 1 बजे का मतदान प्रतिशत
1. अमेठी 08.67% 20.90% 34.08%
2. रायबरेली 07.48% 20.11% 33.64%
3. सुल्तानपुर 09.00% 22.48% 34.61%
4. चित्रकूट 08.80% 26.00% 39.08%
5. प्रतापगढ़ 07.77% 20.00% 33.59%
6. कौशांबी 08.40% 25.05% 37.02%
7. प्रयागराज 06.95% 18.62% 33.00%
8. बाराबंकी 06.11% 18.44% 36.25%
9. अयोध्या 09.44% 24.00% 38.79%
10. बहराइच 07.45% 22.79% 37.25%
11. श्रावस्ती 09.61% 23.18% 36.56%
12. गोंडा 08.37% 22.34% 34.00%
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़