रामकुमार पटेल की रिपोर्ट
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस, एसओजी/सर्विलान्स टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गयी।
दिनांक 21.02.2022 को मुखबिर की सूचना पर विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ0नि0 राहुल राठौर एसओजी प्रभारी, उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी दैलवारा मय हमराह पुलिस बल द्वारा समय 22.50 बजे सिलगन तिराहे के पास से दैलवारा हत्याकाण्ड में शामिल सभी अभियुक्तों को लूटे गये माल का बंटवारा करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों 1- जयराम पुत्र लाडले अहिरवार निवासी ग्राम थनवारा थाना जखौरा के पास 20000 रूपये, मृतक का विजया बैंक का एटीएम कार्ड व वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स 2-मौन सिंह पुत्र मेहरबान अहिरवार निवासी ग्राम थनवारा थाना जखौरा के पास 12000 रूपये 3-राम सिंह पुत्र मेहरबान अहिरवार निवासी ग्राम थनवारा थाना जखौरा के पास 10000 रूपये 4-संजू पुत्र गोरेलाल अहिरवार निवासी ग्राम थनवारा थाना जखौरा के पास 10000 रूपये 5-सिंगराम पुत्र मौजी अहिरवार निवासी ग्राम थनवारा थाना जखौरा के पास 10000 रूपये 6-नीरज पुत्र काशीराम अहिरवार निवासी थनवारा थाना जखौरा के पास 10000 रूपये 7-भगवानदास पुत्र जूजा अहिरवार निवासी सलैया थाना नाराहट के पास से 10000 रूपये बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग दिनांक 13.02.2022 को दैलवारा में अपने रिश्तेदार छक्कीलाल अहिरवार के घर तेरहवीं में गये थे, वहां पर देशी शराब की दुकान पर काफी देर तक दारू पीते रहे, पैसे खत्म होने पर अरविन्द जैन के घर में घुसकर लूट करने की योजना बनायी। अरविन्द जैन के घर पहुंचकर गुटखा व सिगरेट खरीदी, पैसे मांगने पर अरविन्द जैन पर लकड़ी के पाटा से हमला कर दिया व उसकी पत्नी के हाथ पैर बांध दिये व मुंह में कपड़ा भर दिया। अरविन्द जैन के घर में रखे जेवर व रूपये लूटकर हम लोग वापस तेरहवीं में शामिल हो गये थे। अभियुक्तों को धारा 396,412 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."