ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने टक्कर में चार मजदूरों की मौत, 15से अधिक घायल

91 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

ललितपुर। झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्होरी सर के निकट रविवार सुबह भीषण हादसा हुई। ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हुए। हादसे की खबर आते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े और डाक्टरों को अलर्ट किया गया।

एक ट्रैक्टर-ट्राली से मजदूर बम्हौरीसर से तालबेहट जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में ही बम्हौरीसर से निकलकर हाईवे पर पहुंचते ही हादसा हो गया। तालबेहट की तरफ से सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनंयंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गया। ट्राली में महिलाओं समेत 20 से ज्यादा मजदूर थे। अधिकारियों के अनुसार गंभीर रूप से घायल कई मजदूरों  को अस्पताल भेजा गया है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top