आनंद शर्मा की रिपोर्ट
शिवराजपुरा .जहां लोगो को पीने का पानी नसीब नही है वही उनियारा उपखण्ड के शिवराजपुरा ग्राम में हाइवे के समीप स्थित पानी का नल जलदाय विभाग की लापरवाही से 24 घण्टे बहता रहता है जिससे कीचड़ ओर गंदगी हो रही है।जहाँ एकओर जल योजना PHED के अधीन होने से ग्राम पंचायत भी नल में टुटी नही लगवा रही है।वही विभाग के लाइन मेन से बात करने पर उन्होंने इसे ग्राम पंचायत के कार्यक्षेत्र में बताया है।
ग्राम पंचायत के अनुसार लाइन मेन की कमी से पानी बहता है पानी सुबह शाम दिया जाना चाहिये जबकि यह 24 घण्टे चालू रहता है 3 से चार बार टूटी भी लगवा दी गई है पर लोग तोड़ देते है।
80 पाठकों ने अब तक पढा
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]