ठाकुर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी । थाना ईसानगर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म में असफल हुए शराबी युवक ने पकड़े जाने के डर से बच्ची को नाले में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया।
नदी किनारे लकड़ियां बीनने गई अन्य दो बालिकाओं के शोर मचाने पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है।
खेत में छिपकर बैठा था
थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव राजापुर निवासी 10 वर्षीय नैंसी पुत्री अच्छे लाल रविवार शाम को गांव के बाहर शारदा नदी के किनारे खेत में दामिनी और सुशीला के साथ लकड़ी बीनने गई थी।
यहां खेतों में शराब के नशे में अंधुपर निवासी सुर्जलाल पुत्र मोती बैठा था। जैसे ही लड़कियां पहुंची तो वह बच्ची को पकड़कर नाले की तरफ भागा। उसको भागता देख साथ मे गई लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्ची को पानी में डुबोया
शोर सुनकर गांव की तरफ से ग्रामीणों को आता देख सुर्जलाल ने नैंसी को पानी मे डुबो दिया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। वहीं, अपने बचाव के लिए वह गहरे पानी में घुस गया। चारों ओर घेरकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ने पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुर्जलाल शराब के नशे में धुत होकर खेतों में लड़कियों को देख गंदी नियत से नैंसी को पकड़कर भाग रहा था।
साथी लड़कियों के शोर से ग्रामीणों को आते देख वह अपने बचाव के लिए नैंसी को नदी में डुबोकर मार दिया। इसके बाद खुद गहरे पानी में जाकर खड़ा हो गया। हालांकि, ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सोमवार को आरोपी सुर्जलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."