प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ निषाद पार्टी ने उतारा उम्मीदवार

77 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ: सूबे में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने कुशीनगर की भाटपार रानी विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा है। वहीं, रविवार को निषाद पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। हालांकि, जारी सूची में से तीन पर भाजपा का विधायक नहीं था, मगर एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी का टिकट कटते हुए निषाद पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी दिया है। यह चारों ही सीटें दलित बाहुल्य हैं, जहां निषाद पार्टी के जीतने की संभावना अधिक है।

बता दें कि निषाद पार्टी ने जालौन की कालपी सीट से छोटे सिंह को टिकट दिया है। यहां अभी भाजपा के नरेंद्र पाल जादौन विधायक हैं। आंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से अवधेश द्विवेदी को टिकट दिया है। 2017 में बसपा के लालजी वर्मा ने इस सीट पर भाजपा को हराया था।

कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से डॉ. असीम कुमार को टिकट दिया है. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक हैं और इस बार भी मैदान में हैं। आजमगढ़ की अतरौलिया सीट से प्रशांत सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर अभी सपा के डॉ. संग्राम सिंह यादव विधायक हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top