दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अमरोहा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज गिनती के कुछ दिन बचे हुए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों से प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके साथ ही नेता लगातार बयानबाजी कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहें हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौजूदा विधायकों को धमकाने के साथ पुलिस-प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
बता दें कि सपा ने मुखिया गुर्जर को अमरोहा के हसनपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वायरल वीडियो में मुखिया गुर्जर कहते हैं, ‘मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है, मौजूदा विधायक जैसे लोगों की डेंटिंग पेंटिंग ठीक करने का मेरे पास हुनर है, क्योंकि मैं मुलायम सिंह यादव का कट्टर शिष्य हूं. मैंने भाजपा में रहते हुए भी मैंने अपने गुरु मुलायम सिंह की तस्वीर नहीं उतारी एक दिन भी। इनकी ऐसी की तैसी। एक कार्यक्रम था इनका, उसकी फोटो खींचकर बता रहे हैं मुझे कि ये कट्टर हिंदू है। यहां हिंदू मुस्लिम सब भाई- भाई हैं। जो विधायक है, इसने जितना भ्रष्टाचार किया है, इससे सारा हिसाब चुकता करके, इससे सारा माल लेकर तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मुझे इस बात के लिए जाना जाता है और ये जो प्रशासन-शासन मुकदमे की बात करें, इनकी ऐसी की तैसी, 16 बार जेल काट रखी है मैंने। ये मुझ पर मुकदमा करेंगे?’
वहीं, इस भड़काऊ बयानबाजी को लेकर सनपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। हसनपुर कस्बा चौकी इंचार्ज लवनीश चौधरी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."