दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बाराबंकी: सोमवार को रामनगर में घाघरा नदी के पुल के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस असंतुलित होने के बाद बस पलट गई। रोडवेज बस असंतुलित होकर पलट गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस गोंडा से लखनऊ जा रही थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बस में सवार 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर रामनगर और जरवल की पुलिस घटनास्थल का पहुंची और घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां 13 गंभीर रूप से घायल लोगों बाराबंकी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
गोंडा डिपो की बस लखनऊ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रामनगर थाना क्षेत्र के चौका घाट क्रॉसिंग के पास सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस से टक्कर के बाद यह हादसा हुआ।
यात्रियों का कहना है कि रोडवेज बस तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस पलट गयी। इसमें दो लोगों की दबकर मौत हो गई। घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."