‘रात के अंधेरे में साजिश’: पूर्व सांसद डॉ. संतोष सिंह का बड़ा हमला, सपा पर लगाए फर्जीवाड़े के आरोप

37 पाठकों ने अब तक पढा

 जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

पूर्व सांसद डॉ. संतोष सिंह ने आजमगढ़ में केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने सपा पर दलित मुद्दों की अनदेखी और फर्जी शिलापट्ट लगाने का आरोप लगाया।

आजमगढ़। पूर्व सांसद डॉ. संतोष कुमार सिंह ने एक बार फिर अपने बयानों से सियासी हलचल तेज कर दी है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं और नीतियों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि

“अब विकास केवल कागजों में नहीं, धरातल पर नजर आ रहा है।”

गांव चलो’ कार्यक्रम से जनता का विश्वास बढ़ा

डॉ. सिंह ने ‘गांव चलो’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी के प्रति विश्वास पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। ग्रामीणों से बातचीत में यह बात सामने आई कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों को मिल रहा है।

योगी सरकार में माफिया राज का अंत

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि दशकों तक सपा और बसपा जैसी सरकारों में गुंडाराज और माफियाराज हावी था। लेकिन योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूती से लागू करते हुए आम जनता को राहत पहुंचाई है। विशेष रूप से उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि पूर्वांचल में बीजेपी के कम जनप्रतिनिधि होने के बावजूद, विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

पीएम मोदी के ऐतिहासिक फैसलों का किया उल्लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जो पूर्ववर्ती सरकारों को बहुत पहले ले लेने चाहिए थे। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण वे कदम उठाने से बचती रहीं, जिसका खामियाजा देश की एकता को उठाना पड़ा।

अखिलेश यादव और सपा पर लगाए गंभीर आरोप

जब मीडिया ने समाजवादी पार्टी पर सवाल किया, तो डॉ. सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बात करते हैं, लेकिन उस पर कोई अमल नहीं करते। उन्होंने दलित युवक सन्नी की संदिग्ध मौत का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलना जरूरी तक नहीं समझा।

इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी रात के अंधेरे में बिना कार्य कराए सिलापट्ट लगवाती है, जो सपा के पुराने चरित्र का हिस्सा है।

कांग्रेस, सपा और बसपा को बताया ‘वेंटिलेटर पर’

डॉ. सिंह ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस, सपा और बसपा जैसी पार्टियां राजनीतिक वेंटिलेटर पर हैं और निकट भविष्य में इनका जनता का विश्वास हासिल करना लगभग असंभव है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top