ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
आगरा। ऊंची हील की सैंडल पहनने की शौकीन एक महिला ने जब अपनी फरमाइश पूरी न होने पर पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन विवाद को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया, जहां दोनों की काउंसलिंग कराई गई।
8 महीने से झूठे दिलासे दे रहा था पति – पत्नी का आरोप
आगरा निवासी इस दंपती की शादी साल 2024 में हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा। पत्नी का कहना था कि उसे बचपन से ऊंची हील की सैंडल पहनने का शौक है, लेकिन शादी के बाद से पति उसकी यह डिमांड पूरी नहीं कर रहा था। 8 महीने से वह सिर्फ दिलासा दे रहा था।
इस विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई और पिछले एक महीने से वहीं रह रही थी। आखिरकार, उसने पति के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।
पहले गिरकर लगी थी चोट, फिर भी सैंडल की जिद
परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे पति ने काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार को बताया कि एक बार उसने पत्नी को ऊंची हील की सैंडल दिलाई थी, लेकिन वह सही से चल नहीं पाई और गिरकर चोटिल हो गई। इसके बावजूद वह फिर से ऊंची हील की सैंडल की मांग कर रही थी।
पति का कहना था कि जब उसने इस अजीब डिमांड को पूरा नहीं किया, तो पत्नी ने घर में खाना तक नहीं खाया। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वह नाराज होकर मायके चली गई।
समझौते के बाद मिलेगा ऊंची हील का सैंडल
पत्नी का कहना था कि पति उसकी कोई भी डिमांड पूरी नहीं करता और उसके साथ मारपीट भी करता है। मामले को समझते हुए काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। अब पति अपनी पत्नी को ऊंची हील की सैंडल दिलाने के लिए तैयार हो गया है।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की