Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 2:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लार ब्लॉक में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण एवं किसान मेले का आयोजन

107 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। लार ब्लॉक कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया और साथ ही किसान मेले का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और सुगम बनाना था।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। ट्राई साइकिल का वितरण उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कार्यक्रम में कहा कि ट्राई साइकिल की सहायता से दिव्यांगजनों को कहीं भी आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के विशेष कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि हर पात्र दिव्यांगजन तक इस सुविधा का लाभ पहुंच सके।

दिव्यांग अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि इस शिविर में जिन दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई है, उन्हें पहले से ही चयनित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्र, टी.के. सिंह, अजय दूबे वत्स, आसनारायण सिंह, बृजेश धर दूबे, एडीओ बैजनाथ प्रजापति, रजनीश श्रीवास्तव, शिवप्रसाद साहनी, दरोगा सिंह, अशोक कुशवाहा, रूपेश सिंह, और लल्लन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान किसान मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को कृषि से जुड़ी नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। यह आयोजन न केवल दिव्यांगजनों बल्कि किसानों के लिए भी लाभकारी साबित हुआ।

शिविर का समापन सभी उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम ने समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने के प्रदेश सरकार के संकल्प को एक बार फिर से उजागर किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़