Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 2:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘जय निषादराज’ का झंडा लगाओ, पुलिस नहीं रोकेगी… ये क्या कह रहे हैं नेता जी… ? 

60 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. संजय निषाद ने विवादित बयान दिया। 

आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि “जय निषादराज” का नारा अपनी गाड़ियों पर लिखने और टोपी लगाने से पुलिस भी नहीं रोकेगी, और यहां तक कि एसपी-डीएम भी नमस्कार करेंगे।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए डॉ. संजय निषाद ने समाज में एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या उनका वोट ज्यादा है, जिस पर सभी ने सकारात्मक जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने सभी को एकजुट होकर काम करने की अपील की। 

कार्यक्रम का आयोजन निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष, राजकुमार कश्यप की अगुवाई में किया गया, जहां डॉ. संजय निषाद का जोशीले स्वागत के साथ फूल-मालाओं से सम्मान किया गया।

इसके बाद, डॉ. संजय निषाद ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की। वहां भी उनका स्वागत फूलों और बुके देकर किया गया। 

बैठक में कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि जो तालाब अविकसित हैं, उनकी मरम्मत मनरेगा योजना के तहत कराई जाए और जो तालाब पहले से विकसित हैं, उन्हें मछुआ समुदाय के पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जाए। 

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मिले।

यह बयान और कार्यक्रम निषाद समुदाय के भीतर एकता और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़