ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
आगरा के थाना मनसूखपुरा के तोड़ा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एमएस पब्लिक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाला एक 8 वर्षीय मासूम छात्र अपने शिक्षक की क्रूरता का शिकार हो गया।
छात्र का दोष केवल इतना था कि वह 7 का पहाड़ा ठीक से नहीं सुना सका। इस मामूली सी बात पर शिक्षक अशोक, जो गांव के ही निवासी हैं और स्कूल में पढ़ाते हैं, ने बच्चे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शिक्षक के डंडों की मार से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन उसकी चीत्कार भी शिक्षक के गुस्से को शांत नहीं कर सकी।
प्रमोद, जो कि इस पीड़ित बच्चे का पिता है, ने बताया कि जब उनका बेटा 30 अगस्त को स्कूल से घर लौटा, तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था।
बच्चे के चेहरे पर खौफ और दर्द साफ नजर आ रहा था। रोते हुए बच्चे ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। जब उसके माता-पिता ने उसके शरीर को देखा, तो वे सन्न रह गए। बच्चे के नितंबों की खाल उधड़ चुकी थी, और वह बैठने में भी असमर्थ था। बच्चे की यह हालत देख परिवार वाले दंग रह गए और तुरंत स्कूल पहुंचे।
स्कूल पहुंचने पर जब प्रमोद के पिता, गीतम सिंह ने शिक्षक अशोक से इस क्रूरता की शिकायत की, तो शिक्षक ने उन्हें अपमानित करते हुए गालियां दीं और विरोध करने पर थप्पड़ भी मार दिया।
इस घटना से आक्रोशित होकर परिवार ने थाना मनसुखपुरा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352 और 351(1) के तहत शिक्षक अशोक के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना केवल इसी एक छात्र तक सीमित नहीं रही। बताया गया है कि शिक्षक अशोक ने कई अन्य बच्चों को भी इसी तरह से मारा-पीटा था, जिसके चलते अन्य अभिभावक भी अपनी शिकायतें लेकर स्कूल पहुंचे थे।
इस घटना ने स्कूल और पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बना दिया है, और लोग शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."