ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
यूपी के एक पुलिसवाले पर आशिकी का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने अपनी पिस्टल ही प्रेमिका के हाथ में दे डाली। उसने भी हाथ में पिस्टल लहराते हुए बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाने पर रील बना डाली।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। क्योंकि यूजर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये पुलिसवाला कौन है।
पुलिसवाले का वर्दी में रील बनाना गैरकानूनी
आपको बतादें कि पुलिसवालों का वदी पहनकर रील बनाना गैर कानूनी है। इसके बावजूद कई पुलिसवाले अपनी शान दिखाने के चक्कर में रील के चक्कर में पड़ जाते हैं। उन पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अब यूपी से एक और मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक प्रेमिका पुलिसवाले की पिस्टल हाथ में लेकर रील बनाती नजर आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि उसमें पुलिसवाला खुद भी उसका साथ देता नजर आ रहा है।
ऐसे लोगों ने खाकी का मज़ाक बना कर रख दिया है !!
अभी आगरा में आशिक मिजाज़ इंस्पेक्टरो को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे !!देखिए गजब आशिकी छाई हुई हैं साहब जी पर !!
"प्रेमिका के हाथ में पिस्टल दे डाला"मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाना पर रील की खुमारी छाई हुई हैं !!
किसी साथी… pic.twitter.com/lYHAmWU8f4— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) August 5, 2024
यूजर ने लिखा, भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत
सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या अब पुलिसवाले पर कार्रवाई होगी। दूसरे का कहना है, लोगों ने खाकी का मजाक बना दिया है।
अभी अगारा में आशिक मिजाज इंस्पेक्टरों को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे। अब इन साहब ने तो प्रेमिका के हाथ में पिस्टल ही दे दिया। अगर गोली चल जाती तो क्या होता।
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कमरे के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया कोई बात नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए था। अब नौकरी खतरे में आ जाएगी। एक ने तो यह भी लिखा कि इस भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत है।