जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। शहर में प्रेमी के साथ किराए का कमरा लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने प्रेमी पर गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबू यादव निवासिनी देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा थाना महराजगंज थी। अंबेडकरनगर के कॉलेज में बीए की छात्रा थी लेकिन वह आजमगढ़ शहर के ब्रह्मस्थान क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल में कमरा लेकर पिछले एक वर्ष से रहकर एसएससी की कोचिंग करती थी। छात्रा के साथ राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पीयूआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ भी रहता था। बीती रात तक 12:00 बजे हॉस्टल के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में खुशबू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची खुशबू की मां रीता का आरोप है कि खुशबू के प्रेमी राजू यादव ने गमछे से गला दबाकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में खुशबू की मां रीता ने बताया कि खुशबू और राजू यादव एक ही कमरे में साथ-साथ रहते थे।
राजू यादव शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब मेरी पुत्री शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसके प्रेमी राजू यादव ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीए की छात्रा का शव घर के अंदर से मिला था।
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट में मौके पर जाकर परीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फंदे से लटकता मिला युवतियों का शव
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सुबह दो युवतियों का फंदे से लटकता शव देखकर परिवार के लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
देवगांव के मिजार्पुर गांव निवासी 21 वर्षीय पुनम सुबह अपनी छोटी बहन पीहू के साथ खेलने के बाद कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पीहू पुनम को ढूंढते हुए कमरे में गई तो देखा कि पंखे के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे शव लटक रहा है।
चीख-पुकार पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिवार के लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया उन्होंने यह भी बताया कि घटना क्यों हुई इसका हम लोगों को पता नही है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ स्थित मछली मार्केट निवासी 16 वर्षीय रोशनी साहनी क्षेत्र के एक विद्यालय में 11वी की छात्रा थी।
प्रतिदिन की तरह सुबह जब परिवार के उठे तो बड़ा भाई कोचिंग, बहन स्नान करने और मां मंदिर में पूजा करने के लिए चली गई। इस दौरान घर पर कोई नही था, छोटा भाई शुभम छत पर पतंग उड़ाने के लिए गया तो देखा कि टीनशेड में लगे पाईप से दुपट्टे के सहारे शव लटक रहा है।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."