Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की हुई समीक्षा बैठक

13 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की ,समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

समीक्षा के दौरान समस्त नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए स्ट्रीट वेंडर कि जिन व्यक्तियों द्वारा सोसियो इकोनामिक प्रोफाइलिंग की जा रही है, उसका स्वयं मानिटरिंग करें व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दो से तीन वार्डो पर किसी कर्मचारी के माध्यम से प्रोफाइलिंग का मॉनिटरिंग कराये ।

प्रोफाइलिंग के दौरान स्ट्रीट वेंडर के परिवार के व्यक्तियों को मातृ वंदना, श्रम योगी मानधन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, जननी सुरक्षा व वन नेशन वन राशन कार्ड से लिंकेज कराये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका / नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट वेंडरो की प्रोफाइलिंग का कार्य , शत् प्रतिशत कराये व प्रोफाइलिंग के कार्यों को चेक करके ही भुगतान करें। इसी के साथ वेंडर अपनी दुकान सड़कों पर निर्धारित स्थान पर वेंडिंग जोन पर लगाये और वह डस्टबिन भी रखे हैं और यदि जो स्ट्रीट वेंडर फूड्स प्रोडक्ट बेच रहे हैं उनका पंजीकरण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से पंजीकरण अवश्य कराये और स्टेट वेंडर के द्वारा बेचे जा रहे सामग्री का भुगतान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने के लिए बढ़ावा दें।

इसी के साथ जिलाधिकारी ने नगर पालिका /नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए की 01 अगस्त से 07 अगस्त 2024 तक निर्धारित स्थान पर स्ट्रीट वेंडरो के कैंप लगवाएं और अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरो को प्रतिभाग करा कर आयुष्मान कार्ड ,टीकाकरण व उनके बच्चों को स्कूलों में नामांकन, क्षय रोग की जांच व् दवा वितरण आदि कराये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह , उपयुक्त उद्योग एस. एस रावत , परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार पांडे सहित समस्त नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़