Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 6:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मौत पर ऐसा बवाल कि लोग दौड़ा दौड़ा कर डाक्टर को पीटने लगे, लात, घूसे मारते हुए घसीट कर बाहर ले गए और फिर… ..

69 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ में, गोमतीनगर विस्तार के ऐग्नेस अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद तीमारदारों का गुस्सा उबाल पर आ गया। मंगलवार रात, तीमारदारों ने अस्पताल के संचालक और केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव और उनके स्टाफ पर हमला किया। उन्होंने डॉ. रवि और उनके कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। हमला इतना गंभीर था कि डॉ. रवि को सिर, चेहरे और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की शुरुआत 18 जुलाई को हुई, जब बंथरा निवासी श्याम कुमार सिंह (47) को ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्याम को वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। मौत और अस्पताल के भारी बिल को लेकर तीमारदार नाराज हो गए। 

रात 11 से 11:30 के बीच जब डॉ. रवि मरीज को आईसीयू में सीपीआर दे रहे थे, तीमारदार और उनके करीबी आईसीयू में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वेंटीलेटर और मॉनिटर को तोड़ दिया। डॉ. रवि जैसे ही आईसीयू से बाहर निकलने लगे, तीमारदारों ने उन्हें गैलरी में पकड़ लिया और डंडे, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी भी उनकी मदद करने आए, लेकिन उन्हें भी मारा-पीटा गया। 

हमलावर डॉ. रवि को अस्पताल से बाहर खींच ले गए और वहां भी मारपीट जारी रखी। उन्होंने गमले और कुर्सियों को तोड़ दिया और धमकी देते हुए गाड़ियों में सवार होकर भाग गए।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की है। सिविल अस्पताल में डॉ. रवि का मेडिकल चेक-अप किया गया, जिसमें उनके सिर, चेहरे और पसलियों में गंभीर चोटें पाई गईं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़