Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 3:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सपा सपा नेता की हत्या…मेरे पापा का कत्ल कर दिया गया… बेटियों का दर्द दिल दहला देता है

66 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा जिले के राजाटोला गांव में निकाय चुनाव की रंजिश के चलते एक सपा नेता की हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से लैस सभासद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर के बरामदे में चारपाई पर लेटे हुए सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या कर दी। 

घटना के ग्यारह घंटे बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी नीलम सिंह की तहरीर पर सभासद सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

चौबीस घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण आक्रोशित परिवारजनों ने घर पर शव रखकर दाह संस्कार से मना कर दिया। परिवारीजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। 

एसपी विनीत जायसवाल ने टीम गठित कर परसपुर पुलिस को शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। एहतियातन गांव में पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि नीलम सिंह की तहरीर पर गांव के उदयभान उर्फ लल्लन सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध बांका, गंडासा और अन्य घातक धारदार हथियारों से हमला कर हत्या किए जाने का केस दर्ज हुआ है। 

वहीं, सपा नेता योगेश प्रताप सिंह और सदर के सूरज सिंह ने मृतक परिवार से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं और न्याय की मांग करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़