अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोकसभासीट के उम्मीदवार रविंद्र कुशवाहा के हारने के बाद विगत दिनों राज्य मंत्री का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर राज्य मंत्री खूब चर्चा में बनी रही हालांकि भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि देवरिया जनपद के सलेमपुर विधानसभा में कार्यकर्ता समारोह के दौरान राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम को देख भड़के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना हैं, की जहाँ पार्टी हारी हो वहाँ कार्यकर्ता सम्मान समारोह यह हम सभी का अपमान है, और सबसे दुःख की बात तो यह है, कि जिसने पार्टी को हरवाया है, वो मंच पर है, और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगी।
बस इसी बात को लेकर कार्यकर्ता भड़क गए और नारा लगाने लगे कि पार्टी को हरवाने वाले से कोई सम्मान ग्रहण नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सलेमपुर में भाजपा को जानबूझकर हरवाने वालों से कोई कार्यकर्ता सम्मान ग्रहण नहीं करेगा, यह दोगलापन नहीं चलेगा।
देवरिया जनपद के सलेमपुर विधानसभा में रैननाथ ब्रह्मदेव महाबिद्यालय के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मान समारोह हो रहा था। उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेतागण को लेकर विरोध शुरू कर दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."