Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

लाखों अरमान लेकर विदेश गए 45 मजदूरों की बेबस लाशें आई वतन की मिट्टी में मिलने

20 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

भारतीय वायु सेना का विमान कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर लौट आया है। कुवैत के मंगाफ़ शहर में बुधवार को एक रिहाइशी इमारत में आग लगने से 50 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी, जिनमें से 45 भारतीय नागरिक थे। फिलहाल दो शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के बाद भारतीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंचे ताकि मारे गए लोगों की पहचान हो सके और उनके शवों को वापस भारत लाया जा सके। कुवैत में बड़ी संख्या में विदेशी मजदूर रहते हैं, जो कंस्ट्रक्शन और घरेलू सेक्टर में काम करते हैं। इस घटना में दर्जनों और मजदूर भी घायल हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या भारतीयों की है। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं। 

इस घटना ने कुवैत में विदेशी मजदूरों के रहन-सहन के तरीकों पर भी सवाल खड़े किए हैं, जिस पर मानवाधिकार संगठनों ने लगातार आवाज उठायी है।

भारतीय वायु सेना का विमान कुवैत से 45 भारतीय मजदूरों के शव लेकर लौटा, जिनमें से 23 केरल से, 7 तमिलनाडु से, 3-3 आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से, 2 ओडिशा से, और 1-1 बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा से थे। भारतीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने शवों की वापसी की व्यवस्था की थी।

विमान शुक्रवार सुबह कोच्चि में उतरा, जहाँ दक्षिणी राज्यों के मजदूरों के शव उनके परिजनों को सौंपे गए, और फिर विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और अन्य राज्यों के नेता शवों को लेने और श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे। राज्य सरकार ने शवों को उनके परिजनों तक पहुँचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने इस घटना को राज्य के लिए बहुत बड़ी दुर्घटना बताया और कहा कि कुवैत में लगी आग ने उनके समुदाय को गहरा आघात पहुँचाया है। राज्य और केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कुवैत के अस्पतालों का दौरा कर घायल मजदूरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

कुवैत प्रशासन ने बताया है कि प्रवासी मजदूरों की इमारतों में स्वास्थ्य और सुरक्षा के इंतजामों की जांच की जा रही है। अरब टाइम्स के अनुसार, जांच में पाया गया कि जिस छह मंज़िला इमारत में आग लगी थी, उसके ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

कुवैत फायर डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, बिल्डिंग में पार्टीशन के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। कुवैत पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने आग से सुरक्षा के इंतजामों की अनदेखी के लिए एक नागरिक और कुछ प्रवासियों को गिरफ्तार किया है।

कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ अल-सबाह ने प्रॉपर्टी के मालिक पर लालच और बिल्डिंग स्टैंडर्ड के उल्लंघन का आरोप लगाया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ।(एजेंसी आउटपुट) 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़