ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र के कस्बा उझारी में एक दूल्हा अपने वलीमे (रिसेप्शन ) की दावत के बाद देर रात गायब हो गया। दुल्हन अभी भी दूल्हे का का इंतजार कर रही है। परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है।
अमरोहा पुलिस के मुताबिक, जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी के मोहल्ला दर्जियान की घटना है। यहां के निवासी उमरदराज उर्फ हाजी कल्लन के बेटे सलमान की शादी सोमवार को उझारी के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी युवती संग हुई थी। मंगलवार को वलीमे की दावत थी। देर रात तक मेहमान विदा हुए। उसी दौरान बाइक से काम बताकर निकला दूल्हा नहीं लौटा।
तहरीर के बाद पुलिस तलाश में जुटी
बुधवार सुबह तक सभी मेहमान मंडप पर ही रहे। दुल्हन भी लाल जोड़े में दूल्हे का इंतजार करती रही। दूल्हा के नहीं आने पर दोपहर में सभी घर लौटे। परिजन बुधवार शाम तक दूल्हे को रिश्तेदारों में तलाश करते रहे। पता नहीं चलने पर गुरुवार को दूल्हे के पिता उमर दराज उर्फ हाजी कल्लन ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस दूल्हे की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष निशांत राठी का कहना है कि परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."