Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

एकतरफा प्यार में 5 हत्याएं… गर्भवती प्रेमिका तो दूर 3 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा… दिल दहला देगी ये खबर

44 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव में पांच लोगों की हत्या कर दी गई।

इसके साथ ही आरोपी ने खुद भी खुदकुशी कर ली। घर के अलग-अलग कमरे में एक मासूम बच्चे, 3 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली। पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। सभी शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

घटना सारंगढ़ जिला से 37 किलोमीटर दूर सलिहा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम थरगांव का है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई है, जिनमें हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के दो मासूम बच्चों को पप्पू टेलर नामक युवक मौत के घाट उतार दिया। मनोज साहू उर्फ पप्पू ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू पेशे से टेलर था और पांच साल पूर्व मीरा उसके पास सिलाई सीखने के लिए जाती थी। इस दरमियान मनोज उसे पसंद करने लगा और एक दिन मनोज ने मीरा से अपने प्यार का इजहार कर दिया, लेकिन मीरा ने मनोज के प्यार को स्वीकार नही किया, जिससे नाराज मनोज साहू ने मीरा पर हंसिया से जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन मीरा बच गई। जिसके बाद मीरा के परिजनों ने मामले की शिकायत सलिहा थाने में की और आरोपी मनोज साहू को 15 दिनों की जेल हो गई।

जेल से आने के बाद फिर परेशान करने लगा आरोपी

जेल से आने के बाद भी मनोज मीरा को परेशान करने लगा, जिससे तंग आकर मीरा की शादी उसके परिजनों ने अपने मामा गांव में ले जाकर कर दिया। मीरा शादी के बाद अपने मायके रायकोना में हंसी खुशी रहने लगी थी, लेकिन मीरा जब भी अपने मायके थरगांव आती तो आरोपी मनोज साहू उसे परेशान किया करता था। प्यार में नाकाम और जेल जाने के गुस्से ने मनोज को और भी खुंखार बना दिया।

देर रात टंगिया लेकर घर में घुसा आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार मीरा अपने मायके थरगांव आई हुई थी। शुक्रवार रात लगभग 12 बजे मीरा उसका छोटा सा बच्चा और उसके माता-पिता और बहन घर में सोए हुए थे, तभी आरोपी मनोज साहू टंगिया लेकर मीरा के घर में घुस गया और बारी-बारी से सभी को टंगिया से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज साहू ने भी मीरा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की मीरा प्रेग्नेंट थी।

मौके पर खुद पहुंचे एसपी

घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल फोरेंसिक टीम को रवाना कर दिया साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा स्वयं घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है की आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू का कुछ साल पूर्व मृतक परिवार से कुछ विवाद हुआ था जिसमें आरोपी को 15 दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था, इसी बात को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया होगा, फिलहाल हमारी टीम घटना के हर एक बिंदु को बारीकी से जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़