इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। गौरीबाजार थाना के एक गांव की रहने वाली युवती गौरीबाजार उपनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कार्य करती है। वह गांव की अपनी सहेली के साथ साइकिल से अस्पताल कार्य करने के जिए जा रही थी।
अभी वह गांव के समीप गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर मोड़ के समीप पहुंची थी कि बाइक सवार युवक आए और बाटल निकाल दोनों के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे दोनों झुलस गई।
युवतियों के शोर करने पर आसपास के लोग सक्रिय हुए और पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
युवतियों के ऊपर तेजाब फेंकने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची और जिस अस्पताल में युवती कार्य करती है, दोनों को उपचार के लिए उसी अस्पताल में पहुंचाया।
एसपी संकल्प शर्मा, सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और जांच की। एसपी ने बताया कि टीमें लगी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
एक माह पहले भी युवती के साथ हुई थी छीना-झपटी
अस्पताल में कार्य करने वाली युवती के पिता भी एक अस्पताल में कार्य करते हैं। अधिकांश समय युवती अपने पिता के साथ ही आती थी।
गुरुवार को युवती को अपने सहेली के साथ अस्पताल जाना था, इसलिए दोनों एक साथ अस्पताल जा रही थीं। युवती के पिता का कहना है कि एक माह पहले भी उसी स्थान पर छीना-झपटी हुई थी। बदमाश बैग व रुपया लेकर चले गए थे।
इस मामले में पिता ने कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
बदमाशों की गिरफ्तारी को तीन टीमें
दो युवतियों पर एसिड अटैक के मामले के पर्दाफाश को एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। इस घटना में संदिग्ध माने जा रहे दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का पुलिस का दावा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."