इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी जाम मस्जिद मे आज 8:00 बजे सुबह अदा की गई ईद उल फितर की नमाज ईद उल फितर की नमाज जमा मस्जिद की हाफिज कैफ कादरी के साथ अदा की गई ।
कैफ कादरी ने नमाज से पहले तकरीर में बया कर बताएं कि ए ईमान वाले मेरे सुन्नि मुस्लिम भाइयों यह ईद का नमाज अदा करने से पहले जो भी मेरा भाई अपनी माल और दौलत का जकात और फितरा अदा नहीं किया है किसी कारण बस छूट गया है तो नमाज बात तुरंत उसको अदा करें। यह चीज नमाज से पहले की जाती है । तभी अल्लाह तबारक ताला सारे मुस्लिम भाइयों की नमाज़ कबूल करता और दुआओं में जो मांगा जाता है उसे अदा फरमाता है हम लोगों को यह नमाज क्यों मिला नहीं जानते हैं तो सुन लीजिए यह जो आपकी सर के ऊपर से रमजान जैसे पाक महीना गुजरा है।
इसी महीने के फजीलत और एतराम के बदौलत अल्लाह तबारक व ताला हमें खुशी मनाने के लिए यह ईदउल फितर अदा की है हम लोग जो रमजान में रोजा रखा। स्थानीय प्रशासन का भी पर्याप्त सहयोग रहा।
उच्च अधिकारी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से ईदुल फित्र की नमाज़ अदा की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."