Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पिकनिक मनाने गए बच्चों की बस पलटी, कंडक्टर सहित तीन बच्चे मौत की चपेट में, 25 से अधिक घायल,  इलाके में कोहराम

18 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बाराबंकी। स्कूली बच्चों से भरी बस लखनऊ के चिड़ियाघर से लौट रही थी। और इसी दौरान एक बाईक सवार को बचाने के क्रम में बस की संतुलन बिगड़ी और फिर बीच सड़क पलट गई। हादसे में चार बच्चे की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, स्कूली बच्चों से भरी बस लखनऊ के चिड़ियाघर से लौट रही थी। और इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाईक वाले को बचाने के क्रम में बस चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। अभी तक चार बच्चे की मौत और कई बच्चों के घायल होने की सूचना है।

हादसा बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग पर हुआ है। यहां मंगलवार सूरत गंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का से बच्चे पिकनिक मनाने गए थे।

शाम करीब 5: 30 लखनऊ चिड़ियाघर से पिकनिक मना कर लौट रही तेज रफ्तार बच्चों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हुई और हाइवे किनारे जा पलटी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और सूचना पर देवा, फतेहपुर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है।

3 बच्चे व बस कांडेक्टर समेत 4 की मौत, 25 घायल

बस पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ए.एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने भारी पुलिस बल के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने आननफानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

भयंकर हादसे के शिकार कामिनी, हिमांशी, शुभी और बस परिचालक सुफियान समेत 4 लोगों की बस में दब कर दर्दनाक मौत हो गई।  

हादसे में 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें अजय, प्रदीप, और ज्योति पाण्डेय की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया है। 

चश्मदीदों ने बताया कि बाराबंकी से फतेहपुर की ओर जा रही बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे के समय बस तेज रफ्तार में थी।

डीएम, एसपी समेत राहत बचाव में जुटे रहे अधिकारी

हादसे की जानकारी होते ही डीएम सत्येंद्र कुमार झा और एसपी दिनेश कुमार सिंह घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रोड़ एक्सीडेंट में 3 स्कूली बच्चे और बस कांडेक्टर की मौत हुई है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो छात्रों की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रिफर किया गया है।

अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि सूरतगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत सभी लखनऊ चिड़ियाघर गए हुए थे। 

दुर्घटनाग्रस्त बस के फिटनेस और बीमा को लेकर चेक कराया गया है जो सभी दुरुस्त पाए गए हैं। हादसे का कारण अचानक बाइक सवार के सामने आने पर उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी।

मृतक के परिजनों को संवेदना और घायलों का नेताओं ने जाना हाल

दुखद हादसे की जानकारी पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक छात्रों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना वयक्त की और घायल बच्चों के समुचित इलाज करने के निर्देश दिए।  

घायलों का हाल लेने राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, अरविंद मौर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व सांसद पी एल पुनिया, विधायक समेत भारी संख्या में नेताओं ने हादसे पर संवेदना व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़