देवरिया

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन सोनकर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं….

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
74 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे दलित युवा संवाद- छात्रावास सम्पर्क कार्यक्रम के तहत देवरिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नाथ नगर स्थित डा.अम्बेडकर अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास में सम्पर्क कर भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए किये गए कार्यो को बताया।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन सोनकर ने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने सर्वसमावेशी विकास करने का काम किया है।

अपराध एवं आयागार से उत्पीडित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवारों को ₹85,000 हजार से लेकर 8:25 लाख तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्रों को नि:शुल्क आवास प्रदान करने के लिये 261 छात्रावास भाजपा सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में आईएएस, पी.सी.एस, जेईई, नीट आदि प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी तथा हापुड़ में शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की 40 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांवों का एकीकृत विकास भाजपा की मोदी और योगी सरकार कर रही है।बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का काम मोदी सरकार ने किया।

अनुसूचित जाति के सार्वधिक लोगों को मुफ्त प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन, आयुष्मान जैसी भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला है।

इस दौरान डा.रामप्यारे, अतुल पासवान नन्हे, आदित्य पासवान, सूरज बाल्मीकि आदि भी रहे।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close