चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच। एक वृद्ध पर रविवार दोपहर में एक युवक ने फावड़ा से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। हर कोई इस घटना को लेकर दंग रह गया। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि युवक ने वृद्धि की हत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव चंदनपुर के भिनगापुरवा में शहादत 65 वर्ष पुत्र अमीरे कारपेंटर का काम करते थे। रविवार की दोपहर में वह किसी से बात कर रहे थे। तभी वहां पर गांव के रहने वाले कुलेराज यादव पहुंच गए। उसने बिना कोई बातचीत किए शहादत के गर्दन पर ताबड़तोड़ फावड़े से हमला कर दिया। हमले में वृद्धि की गर्दन कट गई। और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में पुलिस फोर्स लगा दी गई है। पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे घटना का बारीकी से छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने घर पर ही लकड़ी की छोटी-मोटी दुकान करता था। युवक ने हत्या क्यों की फिलहाल अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। ना ही गांव के लोग कुछ बता पा रहे हैं।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने फावड़े से हमला क्यों किया। अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."