सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन की जोधपुर शाखा के जिला सचिव श्री ए एच राही ने बताया कि दिनांक 12 सितंबर 2023 को अखिल भारतीय स्तर पर बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के तीसरे मेंबरशिप वेरिफिकेशन के चुनाव सम्पन्न हुए थे।
दिनांक 14 सितंबर 2023 को मतगणना संपन्न हुई। जिसमें संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन को अखिल भारतीय स्तर पर 15020 मत मिले व ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर एसोसिएशन को 10028 मत प्राप्त हुए। चुनाव में प्राप्त मत के आधार पर संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त मेजर एसोसिएशन का दर्जा प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर सहायक परिमंडल सचिव सुशील चौधरी, जिला अध्यक्ष बी एल मंगलेचा, सहसचिव आलोक राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष हर्ष मेहता, एससी एसटी एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन के जोधपुर बीए सचिव अनुप कुमार,सीईसी सदस्य महेश त्रिवेदी , बी एल वैष्णव, एच आर भाटी, एम आर डांगी, ओ पी चितारा , के एल चितारा, एन आर सुमन, आशीष सोनी, गणपत पटेल, अमित माथुर, तेजमान माथुर ,अनिल भाटी, पंकज सोनी, रमेश चंद विजय, विजय बोहरा, बी एल चौधरी, योधराज पंवार, पृथ्वी सिंह बारठ, कपिल राठौड़, चेतन सिंह मेहरू, मानवचौधरी, गजेंद्र जांगिड़, गजेंद्र सोलंकी, संजय राठौड़, दिलबागसिंह, रवि प्रकाश सिंह, रवि शंकर अरोड़ा, एच पी नेहरा, मनीष सिंह रावत, महेंद्र सोलंकी , मोहित कुलश्रेष्ठ, गुरुकिरण व मधु पाल ने संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन को भारी मतों से जिताने पर सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."